व्यवस्थाविवरण 8:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 तो उस वक्त तुम याद करना कि तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने ही तुम्हें इस काबिल बनाया कि तुम दौलत कमा सको।+ परमेश्वर ने ऐसा इसलिए किया ताकि वह उस करार को निभा सके जो उसने तुम्हारे पुरखों से शपथ खाकर किया था, जैसा कि आज ज़ाहिर है।+ नीतिवचन 10:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 यहोवा की आशीष ही एक इंसान को अमीर बनाती है+और वह उसके साथ कोई दर्द* नहीं देता। फिलिप्पियों 4:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 बदले में मेरा परमेश्वर भी अपनी महिमा की दौलत से मसीह यीशु के ज़रिए तुम्हारी हर ज़रूरत पूरी करेगा।+
18 तो उस वक्त तुम याद करना कि तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने ही तुम्हें इस काबिल बनाया कि तुम दौलत कमा सको।+ परमेश्वर ने ऐसा इसलिए किया ताकि वह उस करार को निभा सके जो उसने तुम्हारे पुरखों से शपथ खाकर किया था, जैसा कि आज ज़ाहिर है।+
19 बदले में मेरा परमेश्वर भी अपनी महिमा की दौलत से मसीह यीशु के ज़रिए तुम्हारी हर ज़रूरत पूरी करेगा।+