व्यवस्थाविवरण 3:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 ‘हे सारे जहान के मालिक यहोवा, तू अपने सेवक को अपनी महानता और अपना शक्तिशाली हाथ दिखाने लगा है।+ आसमान में या धरती पर क्या तुझ जैसा कोई ईश्वर है जो ऐसे शक्तिशाली काम कर सके?+ इफिसियों 1:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 और यह भी समझ सको कि उसकी बेजोड़ शक्ति हम विश्वासियों के मामले में कितने ज़बरदस्त तरीके से काम करती है।+ परमेश्वर की महाशक्ति कितनी बेजोड़ है प्रकाशितवाक्य 15:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 वे परमेश्वर के दास मूसा का और मेम्ने+ का यह गीत गा रहे थे:+ “हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर यहोवा,*+ तेरे काम कितने महान और लाजवाब हैं।+ हे युग-युग के राजा,+ तेरी राहें कितनी नेक और सच्ची हैं।+
24 ‘हे सारे जहान के मालिक यहोवा, तू अपने सेवक को अपनी महानता और अपना शक्तिशाली हाथ दिखाने लगा है।+ आसमान में या धरती पर क्या तुझ जैसा कोई ईश्वर है जो ऐसे शक्तिशाली काम कर सके?+
19 और यह भी समझ सको कि उसकी बेजोड़ शक्ति हम विश्वासियों के मामले में कितने ज़बरदस्त तरीके से काम करती है।+ परमेश्वर की महाशक्ति कितनी बेजोड़ है
3 वे परमेश्वर के दास मूसा का और मेम्ने+ का यह गीत गा रहे थे:+ “हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर यहोवा,*+ तेरे काम कितने महान और लाजवाब हैं।+ हे युग-युग के राजा,+ तेरी राहें कितनी नेक और सच्ची हैं।+