-
लैव्यव्यवस्था 23:12, 13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
12 जिस दिन तुम्हारी फसल का पूला आगे-पीछे हिलाकर चढ़ाया जाएगा, उसी दिन तुम्हें एक साल का ऐसा नर मेम्ना ले जाकर अर्पित करना होगा जिसमें कोई दोष न हो। यह यहोवा के लिए होम-बलि है। 13 साथ ही, तुम अनाज का चढ़ावा भी चढ़ाना। इस चढ़ावे में तुम एपा के दो-दहाई भाग* मैदे में तेल मिलाकर देना। इसे आग में जलाकर यहोवा के लिए अर्पित किया जाएगा ताकि इसकी सुगंध पाकर वह खुश हो। और एक-चौथाई हीन* दाख-मदिरा का अर्घ देना।
-