8 फिर मैं तुम्हें यरदन के उस पार* ले आया जहाँ एमोरी लोग रहते थे और उन्होंने तुमसे युद्ध किया।+ लेकिन मैंने उन्हें तुम्हारे हाथ कर दिया ताकि तुम उनके इलाके पर कब्ज़ा करके उसमें बस जाओ। मैंने उन्हें तुम्हारे सामने से मिटा डाला।+
11 “यहूदा के राजा मनश्शे ने ये सारे घिनौने काम किए हैं। उसने उन सभी एमोरियों से बढ़कर दुष्टता की है+ जो उससे पहले हुआ करते थे।+ उसने घिनौनी मूरतें* खड़ी करवाकर यहूदा से पाप करवाया है।
16 मनश्शे ने यहूदा के लोगों से ऐसे काम करवाए थे जो यहोवा की नज़र में बुरे थे। इस पाप के अलावा, उसने बेहिसाब मासूमों का खून बहाया। उसने यरूशलेम के एक छोर से दूसरे छोर तक खून की नदियाँ बहा दीं।+