21 जब आमोन+ राजा बना तब वह 22 साल का था और उसने यरूशलेम से यहूदा पर दो साल राज किया।+ 22 वह अपने पिता मनश्शे की तरह यहोवा की नज़र में बुरे काम करता रहा।+ आमोन ने उन सभी खुदी हुई मूरतों के आगे बलिदान चढ़ाए, जो उसके पिता मनश्शे ने बनवायी थीं+ और वह उनकी सेवा करता रहा।