18 बहुत-से लोगों ने खुद को शुद्ध नहीं किया था, खासकर एप्रैम, मनश्शे,+ इस्साकार और जबूलून के लोगों ने। फिर भी उन्होंने नियम के खिलाफ जाकर फसह का भोज खा लिया था। इसलिए हिजकियाह ने उनकी खातिर यह प्रार्थना की: “यहोवा, जो भला है,+ ऐसे हर इंसान को माफ कर दे