29 उसके दिनों में मिस्र का राजा फिरौन निको अश्शूर के राजा की मदद करने फरात नदी की तरफ निकला। तब राजा योशियाह, निको से युद्ध करने गया, मगर जब निको ने उसे देखा तो मगिद्दो में उसे मार डाला।+
2 यह संदेश मिस्र के लिए है।+ योशियाह के बेटे और यहूदा के राजा यहोयाकीम के राज के चौथे साल,+ मिस्र के राजा फिरौन निको+ की सेना फरात नदी के किनारे थी और बैबिलोन के राजा नबूकदनेस्सर* ने उसे कर्कमीश में हरा दिया था। यह संदेश उसी सेना के बारे में है: