-
निर्गमन 25:14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
14 फिर तू ये डंडे संदूक के दोनों तरफ लगे कड़ों में डालना ताकि उनके सहारे संदूक उठाया जा सके।
-
-
गिनती 4:15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
15 जब भी इसराएली दूसरी जगह के लिए रवाना होते हैं, तो हारून और उसके बेटों को चाहिए कि वे पवित्र जगह की सारी चीज़ें ढक दें।+ फिर कहात के बेटे आकर वे चीज़ें उठाएँगे।+ मगर उन्हें पवित्र जगह की चीज़ें हरगिज़ नहीं छूनी चाहिए, वरना वे मर जाएँगे।+ भेंट के तंबू की इन चीज़ों की ज़िम्मेदारी* कहात के बेटों की है।
-
-
1 राजा 8:3-5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 जब इसराएल के सारे अगुवे आए तो याजकों ने करार का संदूक उठाया।+ 4 याजक और लेवी यहोवा के करार का संदूक, भेंट का तंबू+ और उसमें रखी सारी पवित्र चीज़ें ले आए। 5 राजा सुलैमान और इसराएल की पूरी मंडली, जिसे उसने बुलवाया था, करार के संदूक के सामने हाज़िर थे। इतनी तादाद में भेड़ों और गाय-बैलों की बलि चढ़ायी गयी+ कि उनकी गिनती नहीं की जा सकती थी।
-