2 इतिहास 2:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 मगर देखा जाए तो उसके लिए भवन बनाना किसी के बस की बात नहीं है क्योंकि वह तो आकाश में, हाँ विशाल आकाश में भी नहीं समा सकता।+ मैं भी उसके लिए भवन नहीं बना सकता, मैं बस एक ऐसी जगह बना सकता हूँ जहाँ उसके सामने बलिदान चढ़ाया जाए ताकि धुआँ उठे। यशायाह 40:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 किसने सागर का पानी अपने चुल्लू में नापा है?+ किसने आकाश को बित्ते* से नापा है? किसने पृथ्वी की धूल को पैमाने में भरा है?+ किसने पहाड़ों को तराज़ू मेंऔर पहाड़ियों को पलड़े में तौला है? प्रेषितों 17:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 जिस परमेश्वर ने पूरी दुनिया और उसकी सब चीज़ें बनायीं, वह आकाश और धरती का मालिक है+ इसलिए वह हाथ के बनाए मंदिरों में नहीं रहता,+
6 मगर देखा जाए तो उसके लिए भवन बनाना किसी के बस की बात नहीं है क्योंकि वह तो आकाश में, हाँ विशाल आकाश में भी नहीं समा सकता।+ मैं भी उसके लिए भवन नहीं बना सकता, मैं बस एक ऐसी जगह बना सकता हूँ जहाँ उसके सामने बलिदान चढ़ाया जाए ताकि धुआँ उठे।
12 किसने सागर का पानी अपने चुल्लू में नापा है?+ किसने आकाश को बित्ते* से नापा है? किसने पृथ्वी की धूल को पैमाने में भरा है?+ किसने पहाड़ों को तराज़ू मेंऔर पहाड़ियों को पलड़े में तौला है?
24 जिस परमेश्वर ने पूरी दुनिया और उसकी सब चीज़ें बनायीं, वह आकाश और धरती का मालिक है+ इसलिए वह हाथ के बनाए मंदिरों में नहीं रहता,+