दानियेल 9:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 इसलिए मैंने सच्चे परमेश्वर यहोवा की तरफ मुँह किया और उससे गिड़गिड़ाकर मिन्नतें कीं। साथ ही, मैंने उपवास किया,+ टाट ओढ़ा और खुद पर राख डाली। दानियेल 9:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 हे यहोवा, हमारी प्रार्थना सुन। हे यहोवा, हमें माफ कर दे।+ हे यहोवा, हमारी प्रार्थना पर ध्यान दे और हमारी मदद कर! हे मेरे परमेश्वर, अपने नाम की खातिर देर मत कर क्योंकि तेरा शहर और तेरे लोग तेरे नाम से जाने जाते हैं।”+
3 इसलिए मैंने सच्चे परमेश्वर यहोवा की तरफ मुँह किया और उससे गिड़गिड़ाकर मिन्नतें कीं। साथ ही, मैंने उपवास किया,+ टाट ओढ़ा और खुद पर राख डाली।
19 हे यहोवा, हमारी प्रार्थना सुन। हे यहोवा, हमें माफ कर दे।+ हे यहोवा, हमारी प्रार्थना पर ध्यान दे और हमारी मदद कर! हे मेरे परमेश्वर, अपने नाम की खातिर देर मत कर क्योंकि तेरा शहर और तेरे लोग तेरे नाम से जाने जाते हैं।”+