24 फिर यहोवा की तरफ से वेदी पर आग बरसी+ और उस पर रखी होम-बलि और चरबी को भस्म करने लगी। जब सब लोगों ने यह देखा तो वे खुशी से जयजयकार करने लगे और उन्होंने मुँह के बल ज़मीन पर गिरकर दंडवत किया।+
26 दाविद ने उस जगह यहोवा के लिए एक वेदी खड़ी की+ और उस पर होम-बलियाँ और शांति-बलियाँ चढ़ायीं। उसने यहोवा को पुकारा और परमेश्वर ने स्वर्ग से होम-बलि की वेदी पर आग भेजकर दाविद को जवाब दिया।+