-
1 राजा 9:20-23पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
20 एमोरियों, हित्तियों, परिज्जियों, हिव्वियों और यबूसियों में से बचे हुए लोग,+ जो इसराएल की प्रजा नहीं थे+ 21 और जिन्हें इसराएली नाश नहीं कर पाए थे, उनके वंशज इसराएल देश में रहते थे। सुलैमान ने इन लोगों को गुलाम बनाकर जबरन मज़दूरी में लगा दिया और आज तक वे यही काम करते हैं।+ 22 मगर सुलैमान ने किसी भी इसराएली को गुलाम नहीं बनाया।+ वे तो उसके योद्धा, उसके अधिकारी, हाकिम, सहायक सेना-अधिकारी और सारथियों और घुड़सवारों के प्रधान थे। 23 सुलैमान के काम की निगरानी करनेवाले अधिकारियों की गिनती 550 थी। उन्हें कर्मचारियों पर अधिकार दिया गया था।+
-