15 सब्त के बादवाले दिन जब तुम अनाज का पूला लाकर देते हो और उसे हिलाकर चढ़ाया जाता है, तो उस दिन से तुम सात सब्त गिनना।+ ये पूरे सात हफ्ते होने चाहिए। 16 इस तरह जब सातवें सब्त के अगले दिन 50 दिन पूरे होंगे,+ तो उस दिन तुम यहोवा को नए अनाज का चढ़ावा अर्पित करना।+