-
1 राजा 10:11, 12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 हीराम के जहाज़ों का जो लशकर ओपीर से सोना लाया करता था,+ वही लशकर वहाँ से अनमोल रत्न और बड़ी तादाद में लाल-चंदन की लकड़ी भी लाता था।+ 12 राजा सुलैमान ने लाल-चंदन की लकड़ी से यहोवा के भवन के लिए और राजमहल के लिए टेक बनायी, साथ ही उस लकड़ी से गायकों के लिए सुरमंडल और तारोंवाले दूसरे बाजे बनाए।+ तब से लेकर आज तक इतनी सारी लाल-चंदन की लकड़ी न तो कभी लायी गयी और न देखी गयी।
-