-
1 राजा 10:21, 22पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
21 राजा सुलैमान के सभी प्याले सोने के थे और ‘लबानोन के वन भवन’+ के सारे बरतन भी शुद्ध सोने के थे। एक भी चीज़ चाँदी की नहीं थी क्योंकि सुलैमान के दिनों में चाँदी का कोई मोल नहीं था।+ 22 राजा के पास तरशीश के जहाज़ों का एक बड़ा लशकर था+ जो हीराम के लशकर के साथ सफर पर जाया करता था। हर तीन साल में एक बार तरशीश के जहाज़ों का लशकर सोना, चाँदी, हाथी-दाँत,+ बंदर और मोर लाता था।
-