28 राजा ने जो फैसला सुनाया, उसकी खबर पूरे इसराएल में फैल गयी। जब लोगों ने देखा कि उसमें परमेश्वर की बुद्धि है जिस वजह से उसने ऐसा न्याय किया,+ तो वे राजा का गहरा सम्मान करने* लगे।+
34 सभी देशों से लोग सुलैमान की बुद्धि-भरी बातें सुनने के लिए आते थे। यहाँ तक कि दुनिया के कोने-कोने से राजा भी आते थे जिन्होंने उसकी बुद्धि के चर्चे सुने थे।+
12 इसलिए मैं तुझे ज़रूर बुद्धि और ज्ञान दूँगा। यही नहीं, मैं तुझे इतनी धन-दौलत और इतना मान-सम्मान दूँगा जितना न तो तुझसे पहले किसी राजा के पास था और न ही तेरे बाद किसी राजा के पास होगा।”+