21 उधर यहूदा में सुलैमान का बेटा रहूबियाम राज करता था। जब वह राजा बना तब वह 41 साल का था और उसने 17 साल यरूशलेम में रहकर राज किया, जिसे यहोवा ने इसराएल के सभी गोत्रों में से इसलिए चुना था+ कि उस शहर से उसका नाम जुड़ा रहे।+ रहूबियाम की माँ नामा एक अम्मोनी औरत थी।+