-
1 राजा 11:29-31पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
29 उन्हीं दिनों यारोबाम यरूशलेम से बाहर गया था। जब वह रास्ते में था तो शीलो का रहनेवाला भविष्यवक्ता अहियाह+ आकर उससे मिला। उस वक्त मैदान में उन दोनों के सिवा और कोई न था। अहियाह एक नया बागा पहने हुए था। 30 उसने अपना बागा लिया और उसे फाड़कर उसके 12 टुकड़े कर दिए। 31 फिर उसने यारोबाम से कहा,
“ये दस टुकड़े तेरे लिए हैं क्योंकि इसराएल के परमेश्वर यहोवा ने कहा है, ‘मैं सुलैमान के हाथ से राज छीन लूँगा और उसके दस गोत्र तुझे दे दूँगा।+
-