1 राजा 12:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 यारोबाम ने मन-ही-मन कहा, “कहीं ऐसा न हो कि मेरे राज के लोग फिर से दाविद के घराने से मिल जाएँ।+ 1 राजा 12:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 28 इसलिए राजा ने सलाह-मशविरा करने के बाद दो सोने के बछड़े बनवाए+ और लोगों से कहा, “तुम यरूशलेम जाने की तकलीफ क्यों उठाते हो। हे इसराएलियो देखो, तुम्हारा परमेश्वर यही है। यही तुम्हें मिस्र देश से निकाल लाया था।”+ 2 इतिहास 11:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 फिर यारोबाम ने खुद ही कुछ आदमियों को अपनी बनायी ऊँची जगहों के लिए और दुष्ट स्वर्गदूतों*+ और बछड़ों+ की सेवा के लिए याजक ठहरा दिया।+
28 इसलिए राजा ने सलाह-मशविरा करने के बाद दो सोने के बछड़े बनवाए+ और लोगों से कहा, “तुम यरूशलेम जाने की तकलीफ क्यों उठाते हो। हे इसराएलियो देखो, तुम्हारा परमेश्वर यही है। यही तुम्हें मिस्र देश से निकाल लाया था।”+
15 फिर यारोबाम ने खुद ही कुछ आदमियों को अपनी बनायी ऊँची जगहों के लिए और दुष्ट स्वर्गदूतों*+ और बछड़ों+ की सेवा के लिए याजक ठहरा दिया।+