38 उसने बबूल की लकड़ी से होम-बलि की वेदी बनायी। यह वेदी चौकोर थी, लंबाई पाँच हाथ और चौड़ाई पाँच हाथ। उसकी ऊँचाई तीन हाथ थी।+ 2 उसने वेदी के चारों कोनों पर सींग बनाए। उसने वेदी के चारों कोनों को उभरा हुआ बनाकर सींगों का आकार दिया। फिर उसने वेदी पर ताँबा मढ़ा।+