29 सुलैमान की ज़िंदगी की बाकी कहानी+ यानी शुरू से लेकर आखिर तक का इतिहास भविष्यवक्ता नातान के लेखनों में,+ शीलो के रहनेवाले अहियाह की भविष्यवाणी की किताब में+ और दर्शी इद्दो की उस किताब में लिखा है+ जिसमें नबात के बेटे यारोबाम+ के बारे में दर्शन लिखे हैं।