भजन 106:43, 44 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 43 कितनी ही बार उसने उन्हें छुड़ाया था,+मगर हर बार वे उससे बगावत करते, उसकी आज्ञा तोड़ते,+उनके गुनाहों की वजह से उन्हें नीचा किया जाता।+ 44 मगर वह उन्हें संकट में पड़ा देखता+और उनकी मदद की पुकार सुनता।+ यशायाह 55:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 दुष्ट इंसान अपनी दुष्ट राह छोड़ दे,+बुरा इंसान अपने बुरे विचारों को त्याग दे।वह यहोवा के पास लौट आए जो उस पर दया करेगा,+हमारे परमेश्वर के पास लौट आए क्योंकि वह दिल खोलकर माफ करता है।+
43 कितनी ही बार उसने उन्हें छुड़ाया था,+मगर हर बार वे उससे बगावत करते, उसकी आज्ञा तोड़ते,+उनके गुनाहों की वजह से उन्हें नीचा किया जाता।+ 44 मगर वह उन्हें संकट में पड़ा देखता+और उनकी मदद की पुकार सुनता।+
7 दुष्ट इंसान अपनी दुष्ट राह छोड़ दे,+बुरा इंसान अपने बुरे विचारों को त्याग दे।वह यहोवा के पास लौट आए जो उस पर दया करेगा,+हमारे परमेश्वर के पास लौट आए क्योंकि वह दिल खोलकर माफ करता है।+