-
1 राजा 15:20-22पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
20 बेन-हदद ने राजा आसा की बात मान ली और अपने सेनापतियों को इसराएल के शहरों पर हमला करने भेजा। उन्होंने जाकर इय्योन,+ दान,+ आबेल-बेत-माका और पूरे किन्नेरेत को और नप्ताली के पूरे इलाके को नाश कर दिया। 21 जब इसकी खबर बाशा को मिली तो उसने रामाह को बनाने* का काम फौरन रोक दिया और तिरसा+ में रहने लगा। 22 फिर राजा आसा ने यहूदा के सभी लोगों को बुलवाया, किसी को भी छूट नहीं दी। और वे रामाह से वे सारे पत्थर और शहतीरें उठाकर ले गए जिनसे बाशा, रामाह शहर बना रहा था। उन चीज़ों से राजा आसा ने मिसपा शहर+ और बिन्यामीन के इलाके के गेबा शहर+ बनाए।*
-