व्यवस्थाविवरण 4:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 29 अगर तुम वहाँ रहते अपने परमेश्वर यहोवा की खोज करोगे और पूरे दिल और पूरी जान से उसे ढूँढ़ोगे+ तो उसे ज़रूर पाओगे।+ 2 इतिहास 26:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 फिर यहूदा के सब लोगों ने अमज्याह के बेटे उज्जियाह+ को उसकी जगह राजा बनाया। उस वक्त उज्जियाह 16 साल का था।+ 2 इतिहास 26:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 जकरयाह के दिनों में वह परमेश्वर की खोज करता रहा। जकरयाह ने ही उसे सच्चे परमेश्वर का डर मानना सिखाया था। जब तक उज्जियाह सच्चे परमेश्वर यहोवा की खोज करता रहा, तब तक परमेश्वर की आशीष से वह फलता-फूलता रहा।+
29 अगर तुम वहाँ रहते अपने परमेश्वर यहोवा की खोज करोगे और पूरे दिल और पूरी जान से उसे ढूँढ़ोगे+ तो उसे ज़रूर पाओगे।+
26 फिर यहूदा के सब लोगों ने अमज्याह के बेटे उज्जियाह+ को उसकी जगह राजा बनाया। उस वक्त उज्जियाह 16 साल का था।+
5 जकरयाह के दिनों में वह परमेश्वर की खोज करता रहा। जकरयाह ने ही उसे सच्चे परमेश्वर का डर मानना सिखाया था। जब तक उज्जियाह सच्चे परमेश्वर यहोवा की खोज करता रहा, तब तक परमेश्वर की आशीष से वह फलता-फूलता रहा।+