1 राजा 16:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 28 फिर ओम्री की मौत हो गयी* और उसे सामरिया में दफनाया गया। उसकी जगह उसका बेटा अहाब+ राजा बना। 1 राजा 16:33 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 33 उसने पूजा-लाठ* भी बनवायी।+ अहाब ने इतने पाप किए कि उसने उन सभी राजाओं से बढ़कर यहोवा का क्रोध भड़काया, जो उससे पहले इसराएल में हुए थे। 1 राजा 21:25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 25 वाकई, आज तक अहाब जैसा कोई नहीं हुआ है,+ जिसने अपनी पत्नी इज़ेबेल के उकसाने+ पर ऐसे काम करने की ठान ली है* जो यहोवा की नज़र में बुरे हैं।
33 उसने पूजा-लाठ* भी बनवायी।+ अहाब ने इतने पाप किए कि उसने उन सभी राजाओं से बढ़कर यहोवा का क्रोध भड़काया, जो उससे पहले इसराएल में हुए थे।
25 वाकई, आज तक अहाब जैसा कोई नहीं हुआ है,+ जिसने अपनी पत्नी इज़ेबेल के उकसाने+ पर ऐसे काम करने की ठान ली है* जो यहोवा की नज़र में बुरे हैं।