निर्गमन 14:25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 25 परमेश्वर ने उनके रथों के पहिए निकाल दिए जिससे उनका आगे बढ़ना मुश्किल हो गया। मिस्री एक-दूसरे से कहने लगे, “भागो यहाँ से, इसराएलियों से दूर भागो। यहोवा उनकी तरफ से लड़ रहा है, वह हम मिस्रियों का नाश कर देगा।”+ यहेजकेल 38:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 सारे जहान का मालिक यहोवा ऐलान करता है, ‘मैं अपने सभी पहाड़ों पर हुक्म दूँगा कि गोग पर तलवार चलायी जाए। तब हर कोई अपने ही भाई पर तलवार चलाएगा।+
25 परमेश्वर ने उनके रथों के पहिए निकाल दिए जिससे उनका आगे बढ़ना मुश्किल हो गया। मिस्री एक-दूसरे से कहने लगे, “भागो यहाँ से, इसराएलियों से दूर भागो। यहोवा उनकी तरफ से लड़ रहा है, वह हम मिस्रियों का नाश कर देगा।”+
21 सारे जहान का मालिक यहोवा ऐलान करता है, ‘मैं अपने सभी पहाड़ों पर हुक्म दूँगा कि गोग पर तलवार चलायी जाए। तब हर कोई अपने ही भाई पर तलवार चलाएगा।+