1 राजा 11:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 फिर यहोवा ने सुलैमान का एक विरोधी खड़ा किया+ जिसका नाम हदद था। हदद एदोमी था और एदोम के शाही घराने से था।+ 2 इतिहास 33:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 इसलिए यहोवा ने अश्शूर के राजा के सेनापतियों से उन पर हमला करवाया। उन्होंने मनश्शे को पकड़ लिया, उसे नकेल डाली* और ताँबे की दो बेड़ियों से जकड़कर बैबिलोन ले गए। यशायाह 10:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 “देखो, वह रहा अश्शूर!+वह मेरे क्रोध की छड़ी है,+उसके हाथ में वह लाठी है जिससे मैं अपनी जलजलाहट दिखाऊँगा।
14 फिर यहोवा ने सुलैमान का एक विरोधी खड़ा किया+ जिसका नाम हदद था। हदद एदोमी था और एदोम के शाही घराने से था।+
11 इसलिए यहोवा ने अश्शूर के राजा के सेनापतियों से उन पर हमला करवाया। उन्होंने मनश्शे को पकड़ लिया, उसे नकेल डाली* और ताँबे की दो बेड़ियों से जकड़कर बैबिलोन ले गए।
5 “देखो, वह रहा अश्शूर!+वह मेरे क्रोध की छड़ी है,+उसके हाथ में वह लाठी है जिससे मैं अपनी जलजलाहट दिखाऊँगा।