-
यिर्मयाह 34:4, 5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
4 मगर यहूदा के राजा सिदकियाह, यहोवा का यह संदेश भी सुन: ‘यहोवा तेरे बारे में कहता है, “तू तलवार से नहीं मारा जाएगा। 5 तू चैन से मरेगा+ और लोग तेरे सम्मान में आग जलाएँगे, जैसे उन्होंने तेरे पुरखों के लिए यानी तुझसे पहले के राजाओं के लिए किया था। वे यह कहकर तेरे लिए मातम मनाएँगे, ‘हाय! मेरे मालिक!’ ऐसा ज़रूर होगा क्योंकि ‘मैंने यह कहा है।’ यहोवा का यह ऐलान है।”’”’”
-