-
2 राजा 8:24-26पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
24 फिर यहोराम की मौत हो गयी* और उसे दाविदपुर में उसके पुरखों की कब्र में दफनाया गया।+ यहोराम की जगह उसका बेटा अहज्याह+ राजा बना।
25 जब राजा यहोराम का बेटा अहज्याह यहूदा का राजा बना, तब इसराएल में अहाब के बेटे यहोराम के राज का 12वाँ साल चल रहा था।+ 26 अहज्याह 22 साल की उम्र में राजा बना और उसने यरूशलेम में रहकर एक साल राज किया। उसकी माँ का नाम अतल्याह+ था जो इसराएल के राजा ओम्री+ की पोती* थी।
-