-
2 राजा 11:4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
4 सातवें साल यहोयादा ने सौ-सौ शाही अंगरक्षकों* के दल के अधिकारियों को और महल के सौ-सौ पहरेदारों के दल के अधिकारियों+ को बुलवाया और उन्हें यहोवा के भवन में अपने पास इकट्ठा किया। यहोयादा ने यहोवा के भवन में उन अधिकारियों के साथ एक करार किया और उन्हें शपथ धरायी कि वे उस करार को मानेंगे। इसके बाद उसने उन्हें राजा का बेटा दिखाया।+
-