-
2 राजा 11:9-12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 सौ-सौ की टुकड़ियों के अधिकारियों+ ने ठीक वैसा ही किया जैसा यहोयादा याजक ने उन्हें आदेश दिया था। सब्त के दिन हर अधिकारी ने अपने दल के सभी आदमियों को लिया। जिन आदमियों की सेवा करने की बारी थी, उनके साथ-साथ उन आदमियों को भी लिया गया जिनकी बारी नहीं थी। वे सब यहोयादा याजक के पास इकट्ठा हुए।+ 10 याजक ने सौ-सौ की टुकड़ियों के अधिकारियों को भाले और गोलाकार ढालें दीं। ये हथियार राजा दाविद के थे जो यहोवा के भवन में रखे हुए थे। 11 महल के पहरेदार+ हाथ में हथियार लिए परमेश्वर के भवन में अपनी-अपनी जगह तैनात हुए। वे भवन के दाएँ कोने से लेकर बाएँ कोने तक तैनात थे। वे वेदी+ और भवन के पास यानी राजा के चारों तरफ खड़े थे। 12 फिर यहोयादा, राजा के बेटे+ को बाहर लाया और उसे ताज पहनाया और उसके ऊपर साक्षी-पत्र*+ रखा और उन्होंने उसका अभिषेक करके उसे राजा बनाया। फिर वे तालियाँ बजाने लगे और कहने लगे, “राजा की जय हो! राजा की जय हो!”+
-