-
2 राजा 11:2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 लेकिन राजा यहोराम की बेटी और अहज्याह की बहन यहोशेबा ने अहज्याह के बेटे यहोआश+ को बचा लिया। उसने यहोआश को राजा के बेटों में से चुपके से उठा लिया जिन्हें अतल्याह मार डालनेवाली थी। यहोशेबा, यहोआश और उसकी धाई को सोने के कमरे में ले गयी और उन्हें वहाँ छिपा दिया। उन्होंने किसी तरह यहोआश को अतल्याह से छिपाए रखा, इसलिए वह नहीं मारा गया।
-