10इसके बाद शमूएल ने तेल की कुप्पी ली और शाऊल के सिर पर तेल उँडेला।+ उसने शाऊल को चूमा और उससे कहा, “यहोवा ने बेशक तेरा अभिषेक करके तुझे अपनी प्रजा+ का अगुवा ठहराया है।+
24 शमूएल ने सब लोगों से कहा, “देखो, यहोवा ने तुम्हारे लिए कितना बढ़िया आदमी चुना है!+ इसके जैसा लोगों में और कोई नहीं है।” तब सब लोग ज़ोर-ज़ोर से कहने लगे, “राजा की जय हो! राजा की जय हो!”