14 इसलिए अब्राहम सुबह-सुबह उठा और उसने रोटी और पानी से भरी एक मशक ली। उसने ये चीज़ें हाजिरा के कंधे पर रखकर उसे और लड़के को घर से भेज दिया।+ हाजिरा अपने लड़के को लेकर निकल पड़ी और बेरशेबा+ के पास वीराने में भटकती फिरी।
10 परमेश्वर ने शपथ खाकर कहा था कि वह शाऊल के घराने से राज छीनकर दाविद को दे देगा और दाविद की राजगद्दी दान से लेकर बेरशेबा तक+ पूरे इसराएल और यहूदा पर कायम करेगा।”