-
2 राजा 12:11, 12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 फिर वे पैसा ले जाकर उन आदमियों को देते जिन्हें यहोवा के भवन में काम की निगरानी सौंपी गयी थी। फिर निगरानी करनेवाले पैसा ले जाकर यहोवा के भवन की मरम्मत करनेवाले बढ़इयों और राजगीरों को देते थे,+ 12 और राजमिस्त्रियों और पत्थर काटनेवाले कारीगरों को भी देते थे। इतना ही नहीं, वे उस पैसे से यहोवा के भवन की मरम्मत के लिए शहतीरें और गढ़े हुए पत्थर लाया करते थे और मरम्मत के काम का बाकी सारा खर्च पूरा करते थे।
-
-
2 इतिहास 34:10, 11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 उन्होंने यह पैसा उन आदमियों को दिया, जिन्हें यहोवा के भवन के काम की निगरानी सौंपी गयी है। फिर यहोवा के भवन में काम करनेवालों ने यह पैसा उसकी मरम्मत करने के लिए इस्तेमाल किया। 11 उन्होंने यह पैसा कारीगरों और राजगीरों को दिया ताकि वे इससे गढ़े हुए पत्थर और टेक के लिए लकड़ी खरीदें और शहतीरों से उन भवनों को बनाएँ, जिन्हें यहूदा के राजाओं ने उजड़ जाने दिया था।+
-