-
2 राजा 14:1-6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
14 जब इसराएल में यहोआहाज के बेटे राजा यहोआश+ के राज का दूसरा साल चल रहा था, तब यहूदा में राजा यहोआश का बेटा अमज्याह राजा बना। 2 उस समय अमज्याह 25 साल का था और उसने यरूशलेम में रहकर 29 साल राज किया। उसकी माँ का नाम यहोअद्दीन था जो यरूशलेम की रहनेवाली थी।+ 3 अमज्याह यहोवा की नज़र में सही काम करता रहा, मगर वह अपने पुरखे दाविद+ की तरह नहीं था। उसने सबकुछ वैसा ही किया जैसा उसके पिता यहोआश ने किया था।+ 4 मगर उसके राज में ऊँची जगह नहीं मिटायी गयीं+ और लोग अब भी उन जगहों पर बलिदान चढ़ाते थे ताकि उनका धुआँ उठे।+ 5 जैसे ही अमज्याह ने राज पर अपनी पकड़ मज़बूत की, उसने अपने उन सेवकों को मार डाला जिन्होंने उसके पिता यहोआश का कत्ल किया था।+ 6 मगर उसने उन कातिलों के बेटों को नहीं मारा क्योंकि उसने मूसा के कानून की किताब में लिखी यहोवा की यह आज्ञा मानी: “बेटों के पाप के लिए पिताओं को न मार डाला जाए और न ही पिताओं के पाप के लिए बेटों को मार डाला जाए। जो पाप करता है उसके पाप के लिए उसी को मौत की सज़ा दी जाए।”+
-