वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • 2 शमूएल 8:13
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 13 दाविद ने नमक घाटी में 18,000 एदोमियों को भी मार गिराया जिससे उसका और भी बड़ा नाम हुआ।+

  • भजन 60:उपरिलेख-12
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • दाविद की रचना। निर्देशक के लिए हिदायत: “यादगार का सोसन” के मुताबिक। मिकताम।* सिखाने के लिए। यह गीत उस समय का है जब दाविद ने अरम-नहरैम और अराम-सोबा की सेना से युद्ध किया था और योआब ने लौटकर नमक घाटी+ में 12,000 एदोमियों को मार गिराया था।

      60 हे परमेश्‍वर, तूने हमें ठुकरा दिया, हमारी मोरचाबंदी तोड़ दी,+

      तू हमसे नाराज़ था मगर अब हमें दोबारा अपना ले!

       2 तूने धरती को कँपकँपा दिया, ज़मीन चीर दी।

      अब इसकी दरारें भर दे क्योंकि यह गिरनेवाली है।

       3 तूने अपने लोगों को मुसीबतें झेलने पर मजबूर किया।

      हमें ऐसी दाख-मदिरा पिलायी कि हम लड़खड़ाने लगे।+

       4 जो तेरा डर मानते हैं उन्हें इशारा दे*

      कि वे भाग जाएँ और तीर से बच जाएँ। (सेला )

       5 अपने दाएँ हाथ से हमें बचा ले, हमारी सुन ले

      ताकि जिन्हें तू प्यार करता है वे छुड़ाए जाएँ।+

       6 परमेश्‍वर अपनी पवित्रता के कारण* कहता है,

      “मैं मगन होऊँगा, विरासत में शेकेम दूँगा,+

      सुक्कोत घाटी नापकर दूँगा।+

       7 मनश्‍शे मेरा है, गिलाद भी मेरा है,+

      एप्रैम मेरे सिर का टोप है,

      यहूदा मेरे लिए हाकिम की लाठी है।+

       8 मोआब मेरा हाथ-पैर धोने का बरतन है।+

      एदोम पर मैं अपना जूता फेंकूँगा।+

      पलिश्‍त को जीतकर मैं जश्‍न मनाऊँगा।”+

       9 कौन मुझे उस घिरे हुए* शहर तक ले जाएगा?

      कौन मुझे दूर एदोम तक ले जाएगा?+

      10 हे हमारे परमेश्‍वर, तू ही हमें वहाँ ले जाएगा।

      मगर तूने तो हमें ठुकरा दिया है,

      तू अब युद्ध में हमारी सेना के साथ नहीं जाता।+

      11 हम संकट में हैं, हमारी मदद कर,

      क्योंकि उद्धार के लिए इंसान पर आस लगाना बेकार है।+

      12 परमेश्‍वर से हमें ताकत मिलेगी,+

      वह हमारे बैरियों को रौंद डालेगा।+

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें