-
2 इतिहास 16:10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 मगर आसा को यह बात बहुत बुरी लगी। इसलिए वह दर्शी पर भड़क उठा और उसे कैद में डाल दिया। और आसा बाकी लोगों के साथ भी बुरा सलूक करने लगा।
-
-
2 इतिहास 25:15, 16पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
15 इस पर यहोवा का क्रोध अमज्याह पर भड़क उठा और उसने एक भविष्यवक्ता को उसके पास भेजा। भविष्यवक्ता ने उससे कहा, “तू उन देवताओं के पीछे क्यों जाता है जो अपने लोगों को तेरे हाथ से बचा नहीं सके?”+ 16 भविष्यवक्ता बात कर ही रहा था कि राजा ने उसे बीच में टोककर कहा, “तुझे किसने राजा का सलाहकार बनाया है?+ चुप हो जा,+ वरना तू मार डाला जाएगा!” तब भविष्यवक्ता यह कहकर चुप हो गया, “मैं जानता हूँ कि परमेश्वर ने तेरा नाश करने का फैसला किया है क्योंकि तूने यह काम किया है और मेरी सलाह नहीं मानी।”+
-