10 बादल तंबू के ऊपर से दूर हट गया और तभी अचानक मिरयम को कोढ़ हो गया और उसका पूरा शरीर बर्फ जैसा सफेद हो गया।+ जब हारून ने मुड़कर मिरयम पर नज़र डाली तो उसने देखा कि उसे कोढ़ हो गया है।+
27 अब नामान का कोढ़+ तुझे लग जाएगा और पीढ़ी-दर-पीढ़ी तेरे वंशजों को भी लगा रहेगा।” तब गेहजी को कोढ़ लग गया और उसका शरीर बर्फ जैसा सफेद हो गया।+ इसलिए वह फौरन एलीशा के सामने से चला गया।