39 अगर तुम्हारे आस-पास रहनेवाला कोई इसराएली भाई गरीबी में पड़ जाता है और मजबूर होकर खुद को तुम्हारे हाथ बेच देता है,+ तो तुम उससे वैसे काम न करवाना जैसे तुम एक दास से करवाते हो।+
46 तुम ये दास विरासत में अपने बेटों को दे सकते हो ताकि वे तुम्हारे बाद तुम्हारी संतान की हमेशा की जागीर हो जाएँ। तुम इन लोगों से दासों की तरह काम ले सकते हो, मगर अपने इसराएली भाइयों पर अत्याचार मत करना।+
9 मगर सुलैमान ने किसी भी इसराएली को गुलाम बनाकर उससे मज़दूरी नहीं करवायी।+ वे तो उसके योद्धा, सहायक सेना-अधिकारियों के मुखिया और सारथियों और घुड़सवारों के प्रधान थे।+