-
2 राजा 16:10-13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 तब राजा आहाज अश्शूर के राजा तिगलत-पिलेसेर से मिलने दमिश्क गया। जब आहाज ने वहाँ की वेदी देखी तो उसने उसका एक नमूना याजक उरीयाह को भेजा जिसमें वेदी की बनावट की सारी बारीकियाँ बतायी गयी थीं।+ 11 याजक उरीयाह+ ने उन सारी हिदायतों के मुताबिक एक वेदी बनायी+ जो राजा आहाज ने दमिश्क से भेजी थीं। उसने वह वेदी राजा के दमिश्क से लौटने से पहले बनाकर तैयार कर दी। 12 जब राजा दमिश्क से लौटा तो उसने जाकर वेदी देखी। फिर वह वेदी के पास गया और उसने उस पर बलिदान चढ़ाए।+ 13 वह एक-के-बाद-एक होम-बलियाँ और अपने अनाज के चढ़ावे चढ़ाता रहा ताकि उनका धुआँ उठे। उसने अपना अर्घ भी चढ़ाया और अपनी शांति-बलियों का खून वेदी पर छिड़का।
-