-
2 इतिहास 28:5-8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 इसलिए उसके परमेश्वर यहोवा ने उसे सीरिया के राजा के हाथ में कर दिया।+ उन्होंने उसे हरा दिया और बहुत-से लोगों को बंदी बनाकर दमिश्क+ ले गए। आहाज को इसराएल के राजा के हाथ में भी कर दिया गया, जिसने उसके यहाँ आकर बहुत मार-काट मचायी। 6 रमल्याह के बेटे पेकह+ ने एक ही दिन में यहूदा के 1,20,000 दिलेर आदमियों को मार डाला, क्योंकि उन्होंने अपने पुरखों के परमेश्वर यहोवा को छोड़ दिया था।+ 7 एक एप्रैमी योद्धा जिक्री ने राजा के बेटे मासेयाह को और अजरीकाम को मार डाला, जिसे राजमहल* का ज़िम्मा सौंपा गया था। उसने एलकाना को भी मार डाला जो राजा के बादवाले ओहदे पर था। 8 और इसराएलियों ने यहूदा से अपने 2,00,000 भाइयों को बंदी बना लिया, जिनमें औरतें, लड़के और लड़कियाँ भी थीं। उन्होंने खूब सारा माल लूटा और सामरिया+ ले गए।
-