4 इसके बाद राजा ने महायाजक हिलकियाह+ और दूसरे याजकों और दरबानों को हुक्म दिया कि वे यहोवा के मंदिर से वे सारी चीज़ें बाहर निकाले जो बाल और पूजा-लाठ*+ और आकाश की सारी सेना के लिए बनायी गयी थीं। फिर उसने वे सारी चीज़ें यरूशलेम के बाहर ले जाकर किदरोन की ढलानों पर जला दीं और उनकी राख बेतेल+ ले गया।
6 वह यहोवा के भवन से पूजा-लाठ+ निकालकर यरूशलेम के बाहर किदरोन घाटी में ले गया और वहाँ उसे जला दिया।+ फिर उसने उसे चूर-चूर कर दिया और उसकी राख आम लोगों की कब्रों पर बिखरा दी।+
16 यहाँ तक कि राजा आसा ने अपनी दादी माका+ को राजमाता के पद से हटा दिया क्योंकि माका ने पूजा-लाठ* की उपासना के लिए एक अश्लील मूरत खड़ी करवायी थी।+ आसा ने उसकी अश्लील मूरत काट डाली, उसे चूर-चूर करके किदरोन घाटी में जला दिया।+