8 तुरहियाँ फूँकने का काम हारून के बेटों यानी याजकों को करना चाहिए।+ तुरहियों के इस्तेमाल के बारे में यह नियम तुम पर और तुम्हारी आनेवाली पीढ़ियों पर सदा के लिए लागू रहेगा।
24 इन याजकों ने सच्चे परमेश्वर के संदूक के सामने ज़ोर-ज़ोर से तुरहियाँ फूँकी:+ शबनयाह, योशापात, नतनेल, अमासै, जकरयाह, बनायाह और एलीएज़ेर। ओबेद-एदोम और यहियाह भी संदूक के पहरेदार थे।