34 मगर होम-बलि के इन सभी जानवरों की खाल उतारने के लिए काफी याजक नहीं थे, इसलिए उनके लेवी भाइयों ने उनकी मदद की।+ वे तब तक उनकी मदद करते रहे जब तक काम पूरा नहीं हो गया और याजकों ने खुद को पवित्र न कर लिया।+ याजकों से कहीं ज़्यादा लेवियों ने खुद को पवित्र करने पर ध्यान दिया था।