गिनती 9:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 मगर कुछ आदमी उस दिन फसह का बलिदान नहीं तैयार कर पाए क्योंकि वे एक लाश छूने की वजह से अशुद्ध हो गए थे।+ इसलिए वे मूसा और हारून के पास गए+ गिनती 9:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 “इसराएलियों से कहना, ‘अगर तुममें से कोई आदमी या तुम्हारी आनेवाली पीढ़ियों में से कोई आदमी किसी लाश को छूने की वजह से अशुद्ध हो जाए+ या अगर वह कहीं दूर सफर पर हो, तो भी उसे यहोवा के लिए फसह का बलिदान तैयार करना चाहिए।
6 मगर कुछ आदमी उस दिन फसह का बलिदान नहीं तैयार कर पाए क्योंकि वे एक लाश छूने की वजह से अशुद्ध हो गए थे।+ इसलिए वे मूसा और हारून के पास गए+
10 “इसराएलियों से कहना, ‘अगर तुममें से कोई आदमी या तुम्हारी आनेवाली पीढ़ियों में से कोई आदमी किसी लाश को छूने की वजह से अशुद्ध हो जाए+ या अगर वह कहीं दूर सफर पर हो, तो भी उसे यहोवा के लिए फसह का बलिदान तैयार करना चाहिए।