23 “हारून और उसके बेटों से कहना, ‘तुम्हें इसराएल के लोगों को इस तरह आशीर्वाद देना चाहिए।+ तुम उनसे कहना:
24 “यहोवा तुम्हें आशीष दे+ और तुम्हारी हिफाज़त करे।
25 यहोवा अपने मुख का प्रकाश तुम पर चमकाए+ और तुम पर कृपा करे।
26 यहोवा अपना मुख तेरी ओर करे और तुम्हें शांति दे।”’+