-
1 इतिहास 23:27-30पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
27 दाविद की आखिरी हिदायतों के मुताबिक उन लेवियों की गिनती ली गयी थी जिनकी उम्र 20 साल या उससे ज़्यादा थी। 28 उनका काम था यहोवा के भवन की सेवा में हारून के बेटों की मदद करना,+ आँगनों+ और भोजन के कमरों की और हर पवित्र चीज़ को शुद्ध बनाए रखने के काम की देखरेख करना और सच्चे परमेश्वर के भवन की सेवा में जो भी काम ज़रूरी है उसे करना। 29 वे इन चीज़ों के मामले में मदद करते थे, रोटियों के ढेर,*+ अनाज के चढ़ावे के लिए मैदा, बिन-खमीर की पापड़ियाँ,+ तवे पर पकायी जानेवाली टिकियाँ और तेल से गुँधा हुआ आटा।+ साथ ही वे नाप-तौल के हर काम में मदद देते थे। 30 उन्हें हर सुबह और हर शाम खड़े होकर+ यहोवा का धन्यवाद करना था और उसकी तारीफ करनी थी।+
-