33 क्या आज तक किसी राष्ट्र का देवता अपने देश को अश्शूर के राजा के हाथ से बचा पाया है? 34 हमात+ और अरपाद के देवता कहाँ गए? कहाँ गए सपरवैम,+ हेना और इव्वा के देवता? क्या वे सामरिया को मेरे हाथ से बचा सके?+
17 हे यहोवा, यह सच है कि अश्शूर के राजाओं ने कई राष्ट्रों और उनके इलाकों को तहस-नहस कर दिया+ और 18 उनके देवताओं को आग में झोंक दिया। मगर वे उन देवताओं को इसलिए नाश कर पाए क्योंकि वे देवता नहीं,+ बस इंसानों की कारीगरी थे,+ पत्थर और लकड़ी थे।