2 फिर उसने राज-घराने की देखरेख के अधिकारी एल्याकीम, राज-सचिव शेबनाह और याजकों के मुखियाओं को आमोज के बेटे भविष्यवक्ता यशायाह+ के पास भेजा। वे सभी टाट ओढ़े उसके पास गए।
20 तब आमोज के बेटे यशायाह ने हिजकियाह के पास यह संदेश भेजा: “इसराएल का परमेश्वर यहोवा कहता है, ‘तूने अश्शूर के राजा सनहेरीब के बारे में मुझसे जो प्रार्थना की, वह मैंने सुन ली है।+
2 फिर उसने राज-घराने की देखरेख करनेवाले अधिकारी एल्याकीम, राज-सचिव शेबना और याजकों के मुखियाओं को आमोज के बेटे भविष्यवक्ता यशायाह+ के पास भेजा। वे सभी टाट ओढ़े उसके पास गए।